हरदोई। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, हरदोई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की दक्षता को उन्नत करना तथा उन्हें नवीनतम शैक्षिक पद्धतियों से परिचित कराना रहा, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।कार्यक्रम की शुरुआत“प्रमोटिंग मेंटल हेल्थ वेलनेस अमंग स्टूडेंट्स” विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। इस सत्र में भावना सिंह, प्रधानाचार्य सीजेआरजी इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ और अंशिता मिश्रा, टीजीटी पीएन फाउंडेशन स्कूल हरदोई ने संसाधन व्यक्ति (रिसोर्स पर्सन) के रूप में शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित मानसिक स्थिति अत्यंत आवश्यक है।

मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के साथसाथ विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता को आंकने पर जोर दिया

टेस्ट मैनेजमेंट” विषय पर प्रशिक्षण हुआ।इसमें सोनियास सेंट एंथनीज़ जीएस स्कूल फतेहगढ़ कैंट फर्रुखाबाद की और लखनऊ पब्लिक स्कूल हरदोई के राजकुमार पांडे ने प्रतिभागी शिक्षकों को परीक्षा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। वक्ताओं ने मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता को आंकने पर जोर दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं वेन्यू डायरेक्टर मौसमी चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षा में नवाचार लाने और कक्षा के वातावरण को अधिक रोचक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान के उपयोग से बच्चे विषयों को आसानी से समझ पाएंगे और उनके सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *