हरदोई

गोरखपुर मंडल में रेल लाइन डबलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग से जुड़ी तैयारियों के कारण यात्रियों को आने वाले दिनों में कई ट्रेनों में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर-आनंद नगर सेक्शन पर डबल लाइन और गोरखपुर-गोंडा मार्ग पर तीसरी लाइन बिछाने के काम के चलते रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित और विलंब से संचालित करने का निर्णय लिया है। हरदोई होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।जानकारी के अनुसार 15005 गोरखपुर–देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 24 और 26 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह, इसकी डाउन ट्रेन 15006 देहरादून–गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को 28 और 30 सितंबर को रद्द किया गया है। वहीं 15001 मुजफ्फरपुर–देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 29 सितंबर को नहीं चलेगी और डाउन दिशा में 15002 देहरादून–मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को 27 सितंबर को निरस्त करने का आदेश जारी हुआ है।इसके अलावा 13020 काठगोदाम–हावड़ा बाघ एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 22 से 26 सितंबर तक गोंडा और गोरखपुर होकर नहीं चलेगी। इसकी बजाय इसे बाराबंकी, अयोध्या कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ और भाटनी जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। गोरखपुर और गोंडा में यह ट्रेन निरस्त मानी जाएगी। साथ ही, 21 सितंबर को काठगोदाम से यह गाड़ी 90 मिनट देरी से रवाना होगी।

विलंभ से संचालित होंगी यह ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। यह गाड़ी 22 सितंबर को डिब्रूगढ़ से 90 मिनट देरी से चलेगी, जबकि 25 सितंबर को इसके प्रस्थान समय में 240 मिनट की देरी की जाएगी।
रेल प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य पूरे होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और परिचालन और भी सुगम होगा। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अग्रिम सूचना जारी की गई है, ताकि लोग अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बना सकें।इस तरह, सितंबर के अंतिम सप्ताह में यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लेनी चाहिए, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *