डॉ. नौटियाल को सस्टेनेबिलिटी चैंपियंस ग्रीन अवार्ड

उत्तरकाशी। पर्यावरण, जल सरंक्षण एवं जैव विविधता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इंटर कॉलेज भंकोली में कार्यरत शिक्षक डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल को टॉप सस्टेनेबिलटी चैंपियंस ग्रीन अवार्ड से नवाजा गया। राजस्थान के उदयपुर में प्ररोग्रेसन ग्लोबल की ओर से पर्यावरण परिवर्तन, कार्बन उत्सर्जन, ऊर्जा और प्राकृति संसाधनों की बचत विषय पर हुए सेमिनार में उन्हें यह सम्मान मिला। अवार्ड मिलने पर शिक्षाविद डॉ. हर्षवंती बिष्ट, डॉ. भगवन नौटियाल, प्रताप सिंह पोखरियाल, सुभाष चंद्र नैटियाल, डॉ. किशोर चौहान, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा बलवंत असवाल ने उन्हें बधाई दी।